विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर नवआगन्तुक विधार्थीीर्यों के भव्य स्वागत के साथ नए बैच का शुभारम्भ
विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, में फिजियोथैरेपी के नवआगन्तुक विधाथीय के भव्य स्वागत के साथ नए बैच का षुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिजियोथैरेपी के महत्व को बढ़ावा देना । कार्यक्रम के उद्घाटन के इस मौके पर पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल नें सभी उपस्थित कार्मिकों और छात्रों को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रिसिडेन्ट डॉ. एम.एम मंगल, पीएमसीएच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल, सीईओं षरद कोठारी, डॉ. एस जी मेहता, डॉ. के.सी वोहरा,डॉ.दीपक यादव, डॉ. अपूर्व लोहार,डॉ.फारूक मोहम्मद, डॉ. आदिल रजा अंसारी, डॉ. सोनम सोनी, डॉ. रेणुका पाल, डॉ. शुभम शुभम मेनारिया, डॉ. विवेक मेनारिया, डॉ. कल्याणा, डॉ. दीपिका बलाला, डॉ. जयेश जोशी, डॉ. सपना पुष्करणा, डॉ. लोकेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र, डॉ. पूर्णिमा काबरा, खुशवीर सोनी, डॉ. सौरभ खान, डॉ. हसनैन सिंह पामेचा, डॉ. अनिल देवड़ा, डॉ. विक्रम वैष्णव, डॉ. विशाल राजावत, डॉ. प्रशांत सोनी, डॉ.निशाद शेख, डॉ. नंदिनी पालीवाल, डॉ. कीर्ति एवं डॉ. अनुपमा शर्मा और कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान फिजियोथैरेपी विभाग के डीन और विभागीय अध्यक्ष डॉ. जफर खान ने सभी का धन्यवाद किया और विश्व फिजियोथैरेपी दिवस की बधाई दी साथ ही फिजियोथैरेपी दिवस के महत्व पर चर्चा की और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. जफर ने फिजियोथैरेपी के महत्व को समाज में बढ़ावा देने और नए छात्रों को इस क्षेत्र में एक सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।